Author: ops566320@gmail.com

  • शांति को कमजोरी ना समझें, अगर उकसाया तो… सांसद राघव चड्ढा की पाकिस्तान को चेतावनी

    आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया है.उन्होंने लंदन में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025’के वैश्विक मंच से पाकिस्तान को करार जवाब देते हुए कहा कि उसे आतंकवाद को पीड़ित की तरह देखना बंद कर देना चाहिए. राघव चड्ढा ने कहा कि कूटनीति कपट से विफल हो जाती है, और आतंक सहिष्णुता को खत्म कर देता है. उन्होंने वैश्विक समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को लगातार सहायता देने से हिंसा बढ़ती है, शांति नहीं. हम दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं लेकिन अगर उकसाया जाए तो यह प्रतिशोध का रूप ले सकता है.

    राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को लताड़ा

    उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा पार से होने वाले हमलों के सामने भारत का धैर्य असीमित नहीं है. चड्ढा ने कहा कि हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में एक दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी हमला हुआ. यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम इस बहुध्रुवीय दुनिया में भारत की रणनीतिक स्वायत्तता को उजागर करें. यह इस तथ्य में भी परिलक्षित होता है कि पहलगाम में सबसे कायरतापूर्ण हमले के बाद, जिसमें 26 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी, भारत ने जवाबी कार्रवाई अपने हिसाब से की.

    दोस्ती का हाथ प्रतिशोध की मुट्ठी भी बन सकता है

    राघव चड्ढा ने आगे कहा कि भारत ने दुनिया के अपने साझेदारों से कहा कि हम सभी शांति के पक्षधर हैं, लेकिन हमारी शांतिप्रियता को हमारी कमजोरी न समझें. जब हम दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं और अगर कोई गलत काम करता है, तो दोस्ती का वह हाथ बहुत जल्दी प्रतिशोध की मुट्ठी बन सकता है. परिणामस्वरूप, भारत ने जवाब दिया.

    पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया

    भारत ने बिना किसी उकसावे के, सटीक, मापी हुई त्वरित प्रतिक्रिया दी, जिसमें सीमा पार हमले किए गए और सीमा पार आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया गया, न कि नागरिक, न ही सैन्य ठिकानों को, बल्कि आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया गया. मुझे लगता है कि यह एक नया मानदंड बन गया है और यह इस तथ्य को रेखांकित करता है कि आज सीमा पार हमले और पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करना अपवाद नहीं है.

  • वो एक्ट्रेस जो बनी अपने ही जीजा की दुल्हन, जिनसे दिलीप कुमार ने किया पत्नी सायरा बानो से भी ज्यादा प्यार

    आप सभी को पता है कि दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे एक एक्ट्रेस से सायरा से भी ज्यादा प्यार करते थे. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई.

    अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जल्द ही बॉलीवुड में छा जाने वाली एक्ट्रेस कामिनी ने 1946 में फिल्म नीचा नगर के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद ‘शहीद’, ‘दो भाई’, ‘उपकार’, ‘जिद्दी’, ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फिल्मों में अपने नेचुरल और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस की वजह से इंडस्ट्री की सबसे रिस्पेक्टेड अभिनेत्रियों में एक बन गई. हालांकि, एक्ट्रेस का निजी जीवन उथल-पुथल से भरा रहा. अपने दौर की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक कामिनी ने अपने जीजा बी एस सूद से शादी की थी.

    जीजा से की शादी 

    दरअसल, 1948 में एक दुखद कार एक्सीडेंट में उनकी दीदी की मौत हो गई और परिवार के दबाव में आकर उन्हें अपने जीजा से शादी करनी पड़ी. दीदी की दोनों बेटियों को पालने की जिम्मेदारी और परिवार के दवाब में उन्होंने बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के चीफ इंजीनियर और अपने जीजा जी के साथ शादी स्वीकार कर लिया, लेकिन आगे जाकर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार के प्यार में पड़ गईं. 

    दिलीप कुमार संग अफेयर

    बी एस सूद से शादी के बावजूद कामिनी कौशल को दिलीप कुमार से प्यार हो गया और दोनों ने शादी के बारे में भी सोचा. साल 1948 में फिल्म शहीद की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और कामिनी को एक दूसरे से प्यार हो गया. जब यह बात कामिनी के भाई को पता चली तो स्थिति थोड़ी गंभीर हो गई. कामिनी के भाई को दिलीप संग उनका प्रेम प्रसंग रास नहीं आया. एक्ट्रेस के भाई ने दिलीप कुमार को कामिनी संग रिश्ता खत्म करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर बुरा परिणाम मिलने की धमकी भी दी. इस धमकी ने दिलीप कुमार और दामिनी को सोचने पर मजबूर कर दिया. अंत में एक्ट्रेस ने परिवार के खिलाफ नहीं जाने का फैसला करते हुए दिलीप कुमार से दूरी बना ली.

  • 57 साल पहले जब करोल बाग में हुआ था कत्ल, एलियन्स पर उठी थी उंगलियां, जानें क्या है मामला ?

    आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ से 57 साल पहले ही बॉलीवुड में एलियन पर एक फिल्म बनाई गई थी जो काफी ज्यादा चर्चा में भी रही थी.

    हॉलीवुड में हर उस जॉनर पर फिल्म बनाई गई है जिसकी इंसान कल्पना कर सकता है. ठीक इसी तरह एलियन्स पर भी हॉलीवुड में हीरो फिल्में बनी हैं और इन्हें लोगों ने पसंद भी किया है. अगर बॉलीवुड की बात की जाए तो एलियन पर कुछ ही फिल्में बनी हैं. अब जब भी किसी से एलियन पर बनी हिंदी फिल्म का नाम पूछा जाता है तो ज्यादातर लोगों की जुबान पर ‘कोई मिल गया’ का ही नाम आता है लेकिन आपको बता दें कि यह जवाब गलत है. 

    ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ से 57 साल पहले ही बॉलीवुड में एलियन पर एक फिल्म बनाई गई थी जो काफी ज्यादा चर्चा में भी रही थी. यह वह दौर था जब लोगों ने एलियन का नाम सुना ही नहीं था. 57 साल पहले एलियन पर बनी इस फिल्म ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. 

    कब बनी थी बॉलीवुड में एलियन पर पहली फिल्म?

    साल 1967 में ‘वहां के लोग’ नाम की फिल्म रिलीज की गई थी. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें टेक्नोलॉजी, साइंस, स्पेस और एलियन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया गया था. इस फिल्म के डायरेक्टर थे निसार अहमद अंसारी और वही फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. आपको बता दें कि निसार अहमद अंसारी ने फिल्म में एक्टिंग भी की थी. उनके अलावा तनुजा, जॉनी वॉकर, प्रदीप कुमार, नीलोफर, रतन गौरंग और शोभना सामर्थ जैसे कलाकारों ने फिल्म में अहम किरदार निभाए थे. 

    क्यों नहीं चली फिल्म ?

    बताया जाता है की फिल्म ‘वहां के लोग’ बड़े स्टार कास्ट के साथ रिलीज हुई और डायरेक्टर ने अच्छी शुरुआत भी की लेकिन अच्छी कमाई के बावजूद फिल्म ज्यादा सफल नहीं रह पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के लोग बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. हालांकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ऑफिशियल डाटा अवेलेबल नहीं है लेकिन आईएमडीबी ने इस फिल्म को फ्लॉप बताया था. 

    कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म

    57 साल पहले आई इस फिल्म को आप आज भी यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है. फिल्म रेटिंग की बात करें तो आईएमडीबी पर इस फिल्म को 5.7 रेटिंग मिली थी. फिल्म की कहानी पर बात की जाए तो इसमें एक एजेंट राकेश (प्रदीप कुमार) होता है जिसको सेंट्रल इंटेलिजेंस सर्विस के के दीनानाथ की हत्या को सुलझाने का केस सौंपा जाता है. दरअसल सरकार को लगता है कि यह हत्या मंगल ग्रह से एलियन ने की है. इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए राकेश जब मुंबई के लिए निकलते हैं उसे दौरान क्या कुछ दिलचस्प किस्से होते हैं वह आपको भी हैरान कर देंगे. 

  • द रोशन्स के इवेंट पर कोई मिल गया का 22 साल बाद रियूनियन, ‘जादू कहां है’ पर ऋतिक रोशन के सामने रेखा ने यूं दिया रिएक्शन

    बीती रात बॉलीवुड सेलेब्स की एक खास रात देखने को मिली जहां नीतू कपूर, पश्मीना रोशन, जीतेंद्र, अलका याग्निक, जैकी और टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, सिद्धार्थ आनंद, उदित नारायण, डेविड धवन और इंडस्ट्री के जाने माने लोग देखने को मिला. दरअसल, 16 फरवरी को, डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘द रोशन्स’ के निर्माताओं ने मुंबई में नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट की सफलता के लिए एक पार्टी रखी, जिसके रेड कार्पेट पर सेलेब्स स्टाइलिश अंदाज में शिरकत करते हुए नजर आए. इस दौरान 2003 में आई कोई मिल गया का रियूनियन देखने को मिला. दरअसल, ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के साथ रेखा पैपराजी को पोज देते हुए नजर आई. 

     पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं रेखा की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने ऋतिक और राकेश रोशन के साथ पोज़ भी दिया और पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ उनका फिर से मिलना फैंस को ‘कोई मिल गया’ की याद दिला गया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म में रेखा ने ऋतिक की मां और राकेश रोशन की पत्नी की भूमिका निभाई थी. वहीं इस फिल्म में एक एलियन जादू भी था, जिसका जिक्र इवेंट में हुआ.

    सामने आए वीडियो में पैपराजी सुपरस्टार से पूछते हैं, जादू कहां है जादू. इस पर रेखा ऋतिक का चेहरा देखती हैं और उनकी तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि वह जादू हैं. इस रियूनियन को देखने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है.  

    गौरतलब है कि इस पार्टी में शामिल हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक, टाइगर और वाणी सहित अपनी ‘वॉर’ टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “हमेशा के लिए एक साथ! #टीमवॉर.” बता दें, वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ ने किया था, जिन्होंने ऋतिक के साथ ‘फाइटर’ में भी काम किया था.

  • 21 साल में इतना बदल जाएगा ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू, सोच भी नहीं सकते आप, लेटेस्ट फोटो देख लोग बोले- असंभव!

    कोई मिल गया को रिलीज हुए 20 साल का समय हो चुका है. इन 20 सालों में नन्हा बिट्टू सरदार भी काफी बड़ा हो चुका है और ताजा तस्वीरें देखने के बाद फैन्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

    ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कोई मिल गया तो आपको याद ही होगी. वही फिल्म जिसमें ऋतिक रोशन एक इंटेलिजेंट बच्चे के रोल में थे और उनके साथ थीं प्रीति जिंटा. फिल्म में जादू नाम का एलियन भी दिखाई दिया था. फिल्म के अहम किरदारों के बीच बच्चों की एक फौज भी नजर आती है, जो ऋतिक रोशन के साथी बने हैं. इन दोस्तों में एक क्यूट सा चेहरा था बिट्टू सरदार का चेहरा. फिल्म को रिलीज हुए 21 साल का समय हो चुका है. इन 21 सालों में वो नन्हा बिट्टू सरदार भी काफी बड़ा हो चुका है और ताजा तस्वीरें देखकर आप शायद ये कहेंगे कि काफी हैंडसम भी हो चुका है. उस बिट्टू सरदार का असली नाम है अनुज पंडित शर्मा और अब वो कैसे दिखते हैं ये आप खुद ही देख लीजिए.

    इस लुक में आए नजर

    वैसे तो आइला शब्द सुनकर आमिर खान की याद आती है. लेकिन कोई मिल गया मूवी में ये डायलॉग अक्सर बिट्टू सरदार बोला करता था. वही मासूम और क्यूट सा बिट्टू अब काफी बड़ा हो चुका है. अनुज पंडित शर्मा अब बियर्ड लुक में काफी डैशिंग लगते हैं. उन्हें देखकर ये कहा जा सकता है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस रहते हैं. उनकी डैशिंग बॉडी इस बात की गवाह है. इसके अलावा वो कभी बड़े बाल वाले लुक्स और कभी रफ टफ गाय वाले लुक में फोटो खिंचवा कर अक्सर उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी करते हैं.

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!